बिजनौर, जून 24 -- बिजनौर। माल संस्कृति व नगर में जगह-जगह खुल चुके बड़े-बड़े शोरूम की चकाचौंध में फीके पड़ रहे शहर के पुराने सदर बाजार में फिर से रौनक लौटेगी। नगरपालिका परिषद, बिजनौर की चेयरपर्सन के मुताबिक इसके लिए पालिका प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कराया है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर सभी तरह के सामान की खरीदारी की मुख्य जगह शहर का सदर बाजार ही था। धीरे-धीरे शहर में सिविल लाइन्स और फिर उसके बाद शास्त्री चौक से नजीबाबाद रोड आदि की तरह बड़े-बड़े शोरूम खुल गए। कईं शॉपिंग मॉल खुल गए। संकरे हो चुके पुराने सदर बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से लोग पहले ही परेशान थे, ऊपर से खुली जगहों पर खुले शोरूम व मॉल आदि ने प्रतिस्पर्धा के दौर में सामान की खरीद पर छूट व अन्य प्रलोभन देकर ग्राहकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। चेयरपर्सन, नगरपालिका परि...