नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सुंदर नर्सरी एम्फीथिएटर में शुक्रवार से 'अनंत उत्सव - लोक एवं जनजातीय कला एवं शिल्प महोत्सव' की शुरुआत हुई। यह तीन दिवसीय आयोजन 23 नवंबर तक जारी रहेगा। दिल्ली सरकार के कला-संस्कृति विभाग, सुधा संगिनी और दूरदर्शन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत तमिलनाडु के एस कंडास्वामी के मंगल इसाई नादस्वरम की गूंज के साथ हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल के तारापद रजक ग्रुप ने पुरुलिया छऊ की जोरदार तलवारबाजी दिखाई। झारखंड के सरायकेला छऊ ने नकाबों की रहस्यमयी दुनिया खोली और केरल के कलामंडलम मोहनकृष्णन ने ओट्टंथुलाल के हास्य-व्यंग्य से दर्शकों को गुदगुदाया। शनिवार को बाउल गायक लक्ष्मण दास की आध्यात्मिक धुनें, त्रिपुरा के होजागिरी की लयबद्ध संतुलन कला और मणिपुर की डॉ. नगनबी चानू का थौगल जागोई देखने को मिलेगा। रविव...