गोड्डा, सितम्बर 3 -- गोड्डा। गोड्डा का प्रसिद्ध सुंदर डेम अब और भी आकर्षक पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। सरकार द्वारा यहां बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेसोबथान से महादेवबथान सड़क पर सुंदर नदी के ऊपर हाई लेवल पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पुल लहठी के पास बनेगा। इसके लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। पथ निर्माण विभाग, गोड्डा प्रमंडल की ओर से जारी निविदा के अनुसार इस पुल का निर्माण 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अक्टूबर माह तक निविदा की प्रक्रिया शुरू कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में सुंदर डेम में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है। जलाशय के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के कारण यह अब स्थानीय लोगों के साथ बाहरी सैलानियों का भी पसं...