बिजनौर, जुलाई 8 -- चांदपुर धनौरा मार्ग स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को मानवता के महत्व को समझाया। जिसका शीर्षक अनेकता में एकता विषय था। अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शीर्षक के उद्देश्य को अच्छे से समझाया। छात्र -छात्राआंे ने बोर्ड पर अनेक प्रकार के सुंदर चित्रों के माध्यम से भारत की एकता को उजागर किया। विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता ने बताया कि वसुदेव कुटुंबकम हम सब एक ही मानव परिवार का हिस्सा है और हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति, करुणा और सम्मान रखना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने विद्यार्थियों से इसे अपने जीवन में अपनाने की सीख दी। और उन्होंने कहा कि जो हवा, पानी और सूर्य की रोशनी हमें जीवित रखने के लिए चाहिए उस पर सबका एक समान अधिकार है। कार्यक्रम में शिक्षिका समीना खान, चार...