उरई, दिसम्बर 1 -- कालपी। भगवान वेद व्यास की पावन भूमि कालपी धाम के पीलाघाट पर मोक्षदा एकादशी व गीता जयंती के अवसर पर मां प्रसादम सेवा न्यास व सामाजिक संस्था द्वारा सुन्दर काण्ड व मां यमुना की महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।अलौकिक तरीके से मां यमुना की भव्य आरती देखकर मौजूद सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए और जयकारा लगाया गया। सोमवार को पवित्र यमुना नदी स्थित पीलाघाट पर मोक्षदायिनी एकादशी व गीता जयंती के पर्व मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर श्री जमुना दास जी महाराज व कृष्ण दास जी महाराज पनकी मन्दिर कानपुर, अयोध्या के राम दिनेशाचार्य जी समेत बड़ी संख्या में सन्त समाज व आम जनमानस की मौजूदगी में सर्वेश शर्मा व एसपी सिंह महेवा द्वारा दिव्य एवं भव्य सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया तथा शाम 5 बजे अलौकिक ...