संतकबीरनगर, जून 23 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली कस्बा में स्थित खेल मैदान में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव की देखरेख में सुंदर कांड का संगीतमय पाठ हुआ। हनुमान जी की प्रार्थना कर सुख, शांति और समद्धि की कामना की गई। प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम चलता रहा। महुली खेल मैदान के हुनमान मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। धार्मिक पाठ के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुंदरकांड पाठ के बाद हवन किया गया। क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओ ने अपनी उपस्थिति देकर धर्म के प्रति निष्ठा पेश किया। भंडारे में प्रसाद वितरित हुआ। मंडली द्वारा मधुर संकीर्तन एवं पाठ की चौपाइयों की लय से पाठ किया। धर्म पताका फहराई गई। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि यह आयो...