गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। कांवड़ियों की आमद के चलते मेरठ रोड पर भक्तों और श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। बड़ी-बड़ी झांकी वाली कांवड़ों से भव्य, सुंदर और अलौकिक नजर आ रहा मेरठ रोड आस्था के केंद्र में तब्दील हो गया है। मंगलवार को हुई बारिश में भी भोले के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। मेरठ रोड पर मंगलवार को महादेव की भक्ति में लीन कांवड़िए अलग-अलग जत्थों में पहुंचे। झांकियों की भव्यता भी देखते ही बन रही थी। शिव दरबार से लेकर राम दरबार और साथ में संकट मोचन हनुमान की प्रतिमाओं वाली कांवड़ सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थीं। इसके अलावा शिव के अलग-अलग रूपों वाली कांवड़ भी मनमोहक आकर्षण का केंद्र रहीं। बारिश के दौरान भी भोले के भक्तों की शक्ति कम नहीं हुई। बड़ी-बड़ी झांकियों के साथ बम-बम भोले बोलते हुए उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहे। इसके अलावा ...