देहरादून, जनवरी 13 -- तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हरिद्वार रोड स्थित मॉल ऑफ देहरादून में लोहड़ी पर्व के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक एवं पारंपरिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाबी संस्कृति, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना रहा, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सहभागिता की। आयोजन में भांगड़ा, गिद्दा और लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। लोहड़ी के पारंपरिक गीतों से पूरा परिसर उत्सवमय नजर आया। आयोजिका प्रिया गुलाटी ने लोहड़ी के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे नई शुरुआत और आपसी प्रेम का प्रतीक बताया। इस अवसर पर पंजाबी महासभा का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पर्व का आनंद लिया। कार्यक्रम में महापौर सौरभ थ...