रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- शक्तिफार्म। किशनपुर वन विभाग की टीम ने दुर्लभ व विलुप्तप्राय सुंदरी प्रजाति के 243 कछुओं को तस्करी से पहले ही बरामद कर लिया। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। शनिवार रात वन क्षेत्राधिकारी घनानंद चनियाल के निर्देशन और किशनपुर वन रेंज के टीम प्रभारी वन दरोगा संजय कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम को ग्राम गोविंदनगर क्षेत्र में तस्करी की सटीक सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने प्रधानमंत्री रोड पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान एक सफेद रंग के संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी। घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, मगर तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सुंदरी प्रजाति के 243 कछुए बरामद हुए। वन क्षेत्राधिकारी ने...