गुमला, जनवरी 14 -- पालकोट। डहुपानी पंचायत स्थित सुंदरीडीह गांव में पूस जतरा-मेला का आयोजन रंगारंग ठेठ नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह गुड्डू सिंह और डहुपानी पंचायत के मुखिया कमल पाहन विशेष रूप से उपस्थित रहे।सरगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रवि राम के संगीत पर महावीर साहु, चंदन दास, केशो देवी, दिलीप गोप, प्रीति बारला और नगमा कुमारी के ठेठ नागपुरी गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। गांव के युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिला और पुरुष रात भर नाच-गान में जुटे रहे।मुख्य अतिथि ने कहा कि पूस माह में यह जतरा-मेला पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है।

हिं...