भदोही, नवम्बर 6 -- भदोही, संवाददाता। श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र सुंदरवन कटेबना में विश्व का सबसे ऊंचा ताम्र धातु का मंदिर निर्माण होगा। गर्भगृह बनाने को मिट्टी निकालने संग अन्य काम शुरू हो गया है। सुंदरवन कटेबना में प्रत्येक दिन हजारों भक्त देवाधिदेव महादेव का दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं। माता राजलक्ष्मी मंदा ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि सुंदरवन में विश्व एवं देश के सबसे ऊंचे 180 फीट ऊंचाई और 150.30 फीट चौड़ाई वाला शुद्ध ताम्र धातु का मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। इस मंदिर का गर्भगृह भूमि की सहत से 45 फीट नीचे बनाया जा रहा है। गर्भगृह के अंदर विश्व और देश का सबसे विशाल नौ फीट ऊंचा 90 टन भार के शिवलिंग के साथ डेढ़ फीट ऊंचाई के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जाएगी। शिवलिंग स्थापित होने के पूर्व माता राजलक्ष्मी मंदा ...