हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में वर्ष 2021 में पर्यावरणविद् पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में बनाई गई रुद्राक्ष वाटिका उपेक्षा का शिकार होकर कूड़ा-घर में बदलती जा रही है। इस वाटिका में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं और चारों ओर लोहे का कबाड़ जमा है। इससे परिसर की सुंदरता प्रभावित हो रही है। मरीजों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यावरणविद् की स्मृति में बनाई गई वाटिका की यह हालत गंभीर सवाल उठाती है। लोगों ने मांग की है कि प्रबंधन तत्काल कार्रवाई करते हुए वाटिका को उसकी मूल अवस्था में बहाल करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...