नई दिल्ली, जून 4 -- अवैध घुसपैठ और सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ केंद्र सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित संवेदनशील 113 किलोमीटर लंबे सुंदरबन क्षेत्र में अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली की तैनाती के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) से मदद मांगी है। खुफिया जानकारी के आधार पर यह कदम उठाया गया है, जिसमें संकेत मिले हैं कि आतंकी संगठन सुंदरबन के नदी और समुद्री मार्गों के जरिए भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। यह मांग पिछले महीने गृह मंत्रालय (MHA) के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में सीमा प्रबंधन सचिव की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय तटीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान उठाई गई। यह बैठक 'ऑपरेशन सिंदूर' के तुरंत बाद हुई थी।'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सतर्कता बढ़ी बीते अप्रैल म...