बिजनौर, जुलाई 10 -- कासमपुर कृपारामपुर उर्फ सुंदरपुर में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय विद्यालय का निर्माण होगा। जिसके लिए राज्य सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी। विद्यालय में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र पढ़ेंगे। विधायक के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में नई सौगात मिली है। नहटौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कासमपुर कृपाराम उर्फ सुंदरपुर में 23 करोड 26 लाख रुपए की लागत से प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक का मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनेगा। पूरे प्रदेश में 57 विद्यालय बनेंगे। जिनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 26मई को सामूहिक रूप से शुभारंभ किया था। नहटौर विधायक ओमकुमार के प्रयासों से मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय की सौगात क्षेत्र को मिली है। जिससे क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। शुक्रवार को विधायक ओमकुमार विद्यालय की...