दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर नवटोलिया में मंगलवार की देर रात फंदे पर लटककर एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। मृतका की पहचान दिनेश कुमार की पुत्री सुमन प्रिया(14) के रूप में किया गया। परिवार फिलहाल सुंदरपुर में किराए के मकान में रहता है। वे मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के कुसमा मरार के मूल निवासी हैं। किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतका के पिता बांका में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। मां शिक्षिका हैं। किशोरी कई महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसका इलाज कराया जा रहा था। पिछले तीन महीने से वह स्कूल भ...