गोड्डा, फरवरी 18 -- गोड्डा। सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ पंचायत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव एक सुनसान इलाके में पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल, इलाक...