गोड्डा, जुलाई 24 -- गोड्डा। गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर क्षेत्र में काफी संख्या में लोग मलेरिया, ब्रेन मलेरिया और कालाजार जैसी गंभीर बीमारियों से कराह रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज की व्यवस्था मौजूद है, पर दुर्भाग्यवश इस व्यवस्था को चलाने वाले जिम्मेदार कर्मचारी कर्तव्य से भाग खड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने खुलासा किया कि विभाग में तैनात कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी से भागकर, निजी संपर्कों के सहारे अन्य क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति करा चुके हैं। इन कर्मियों के कर्तव्यच्युत रवैये का नतीजा यह है कि मूलभूत चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है और गरीब मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पीड़ितों में शामिल अंजूला हांसदा, सुमन कुमारी और ममता माल्तो ने बताया कि कई मरीज इलाज के अभाव में गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं। हम जैसे कई लोग पीड़ित हैं ...