गोड्डा, सितम्बर 3 -- गोड्डा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के कुसमाहा, सिंदरी व चंदना गांव में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एलएडीसी अजीत कुमार व एलएडीसी लीली कुमारी के अलावा पीएलवी आनंद पहाड़िया, सुरेश पहाड़िया, जामा जसीनिता मरांडी ने ग्रामीणों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का सफाया करने के लिए जन जागरुकता की जरुरत है। उन्होंने कहा कि महिला व नाबालिए के साथ छेड़छाड़ करना एक संज्ञेय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर कोई अश्लील हरकत करता है, अश्लील गाना या अश्लील शब्द जिससे अन्य को तकलीफ हो, स्त्री की लज्ज भंग करने का प्रयास, आपराधिक बल का प्रयोग करने, यौन उत्प्रीड़न करने, गलत नियत से महिला का पीछ...