जमशेदपुर, मार्च 7 -- सुंदरनगर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर ग्राम सभा प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) संस्था ने इसका आयोजन किया। इसमें पोटका प्रखंड की तीन पंचायत तेंतला, नारदा और टांगराईन के ग्राम सभा प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह की दीदियां शामिल हुईं। प्रशिक्षण में मनरेगा, राशन से संबंधित योजना एवं पेंशन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। ऑनलाइन योजनाओं की प्रगति को देखने एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...