जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- सुंदरनगर में भारत गैस गोदाम के पीछे व्यांगबिल मौजा में अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर रविवार को अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया गया। पुलिस-प्रशासन के पहुंचने की भनक लगते ही काम कर रहे मजदूर व अन्य लोग भाग गये। हालांकि उनका कुदाल और गमला आदि जब्त कर लिया गया। सुंदरनगर थाना प्रभारी और जमशेदपुर के अंचल निरीक्षक (सीआई) बलवंत सिंह अतिक्रमण की सूचना मिलते ही वहां पहुंच गये। उन्होंने वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला को जमीन पर कोई घेराबंदी अथवा निर्माण किये जाने पर, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। दरअसल वहां पर पिलर ढलाई के उद्देश्य से बहुत से गड्ढे खोदे गये थे। पूछने पर उसने बताया कि एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। इस जमीन का खाता नंबर 19, प्लॉट नंबर 158 और रकवा 6.66 एकड़ है। सुंदरनग...