जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- जमशेदपुर। परसूडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार दीपक सरदार से पूछताछ के बाद पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक है कि दीपक किसी सक्रिय चोरी गिरोह का हिस्सा है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बर्मामाइंस, टेल्को और गोलमुरी इलाके में देर रात छापेमारी अभियान चलाया।थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक सरदार ने सरजामदा से चोरी की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने यह भी संकेत दिया है कि उसके साथ दो से तीन अन्य लोग शामिल थे। पुलिस अब इन सहयोगियों की पहचान और ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उस नेटवर्...