जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- सुंदरनगर में भारत गैस गोदाम के पीछे व्यांगबिल मौजा में अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी जमीन पर तीसरी बार अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया। हालांकि इसकी सूचना अंचल कार्यालय को समय से मिल गई और सीआई बलवंत सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को वहां टीन से की गई घेराबंदी को हटा दिया गया। अंचलकर्मियों को जानकारी मिली कि वहां के किसी राजा कालिंदी द्वारा यह घेराबंदी की जा रही है। बताया जाता है कि उसके खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज कराया जाएगा। इससे पहले 29 सितंबर को सुंदरनगर थाना प्रभारी और जमशेदपुर के अंचल निरीक्षक (सीआई) बलवंत सिंह ने अतिक्रमण की सूचना पर वहां पिलर ढलाई कर घेराबंदी की योजना को विफल कर दिया था। जमीन का खाता नंबर 19, प्लॉट नंबर 158 और रकबा 6.66 एकड़ है। सुंदरनगर नरवा रोड स्थित इस की...