जमशेदपुर, जुलाई 15 -- सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह गांव में रविवार देर शाम ठनका की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक शिवशंकर महतो की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब शिवशंकर मजदूरी कर घर लौट रहा था। तेज बारिश के दौरान वह रास्ते में एक पेड़ के नीचे रुक गया। इसी दौरान आसमान से गिरी ठनका उसकी जान ले गई। स्थानीय लोगों ने उसे अचेत अवस्था में देखा और तत्काल सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि शिवशंकर शहर में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। हादसे के बाद से परिवार सदमे में है और घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...