जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर। सुंदरनगर में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक से 30-40 मीटर की दूरी पर पर एक जलमीनार को तोड़ दिया है जबकि, एक कच्चे घर को भी ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इधर, चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने के साथ ट्रक को जब्त कर लिया। रेलवे गेटमैन ने टाटानगर आरपीएफ और स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों को यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...