जमशेदपुर, जून 16 -- शहर में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के अभियान के तहत सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 20 लीटर अवैध महुआ शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सुंदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई। पुलिस को कई दिन से इस इलाके में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की जानकारी मिल रही थी। गुप्त रूप से की गई निगरानी के बाद रविवार सुबह पुलिस टीम ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि शराब निर्माण का अड्डा सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच बनाया गया था, ताकि लोगों की नजर से बच सके। मौके से कच्ची शराब से भरे ड्रम, भट्ठी और कच्चा माल भी जब्त किया गया है। हालांकि छापे की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों से मिली थी सूचना ग्रामीणों ने...