शामली, अक्टूबर 13 -- नगरपालिका द्वारा सुंदरनगर वार्ड-26 में कराए गए कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने के आरोप लगाए गए हैं। मोहल्लेवासियों ने गुणवत्ता के साथ कार्य कराने की मांग की है। मोहल्ला सुंदरनगर में सुरेश सैनी के मकान से आरिफ के मकान तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें छह छोटी सड़कें भी बनाई जानी हैं। सड़क के किनारे बन रही लगभग चार फीट ऊंची दीवारों में घटिया क्वालिटी की पीली ईंटों और अपर्याप्त सीमेंट का उपयोग हो रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि एस्टीमेट के अनुसार अव्वल ईंटें और एक-चार का मसाला इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन रेत की एक बुग्गी में मात्र एक कट्टा सीमेंट डाला जा रहा है, जिससे दीवारें कमजोर हो रही हैं और ईंटें हाथ लगते ही उखड़ रही हैं। मोहल्ला निवासी रिहाना ने बताया कि दीवारें मकानों के गेट से ऊंची बनाई जा रही हैं, जि...