जमशेदपुर, मई 10 -- सुंदरनगर स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 10वीं कक्षा के छात्र ने गला दबाकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि बाल बढ़े होने के कारण प्रिंसिपल ने उसे अपने केबिन में बुलाया और सिर पकड़कर दीवार से पटक दिया। इसके बाद गला और मुंह दबाकर जान लेने की कोशिश की। वह चिल्लाना चाह रहा था, लेकिन आवाज नहीं निकल पा रही थी। मारपीट के बाद स्कूल की ओर से छात्र के अभिभावकों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी बात की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी। इस तरह से बेरहमी से मारपीट नहीं होनी चाहिए थी। इसके बाद वे सीधे सुंदरनगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्र का मेडिकल जांच सदर अस्पताल खासमहल में कराया है। अभिभावक के बयान पर शुक्रवार सुबह मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प...