जमशेदपुर, जुलाई 5 -- सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा में मनिहारी दुकान से हुई चोरी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात हुई इस घटना में करीब 80 हजार के सामान की चोरी की गई थी। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। चोरों ने दुकान की छत पर लगा एस्बेस्टस तोड़कर भीतर प्रवेश किया था और कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई, जब आसपास के लोगों ने दुकान की मालकिन गीता देवी को सूचना दी। दुकान के परिजन हरेंद्र सिंह ने सुंदरनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। इन फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई, जिसे बाद में गिरफ्तार...