जमशेदपुर, जून 29 -- सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह में शुक्रवार शाम 14 वर्षीय किशोर ने अपने घर के बाथरूम में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान साहिल नायक के रूप में हुई है, जो रूपलाल नायक का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, साहिल बाथरूम में गया था, जहां उसने शावर पाइप पर साड़ी बांधकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से उतारकर तुरंत खासमहल सदर अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद साहिल को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से सदमे में आए परिजन अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते हुए हंगामा करने लगे। स्थिति को बिगड़ते देख सुंदरनगर थाना प्रभारी व सर्किल इंस्पेक्टर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को...