सोनीपत, दिसम्बर 4 -- चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली सोनीपत के भावड़ गांव की हत्यारी महिला पूनम के पति नवीन ने उसके लिए भी ऐसी ही मौत की मांग की है। नवीन का कहना है कि पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़पा-तड़पा कर मारा है, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। पूनम ने अपने तीन साल के मासूम बेटे शुभम सहित कुल चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। नवीन ने कहा कि 12 जनवरी 2023 को जब पौने तीन साल के बेटे शुभम और नौ साल की भांजी इशिका की मौत हुई तो किसी को पूनम पर शक नहीं हुआ। लेकिन जब से पता चला है कि पूनम ने ही हमारे घर के बच्चों की जान ली है, तब से मेरी दुनिया ही उजड़ गई है। बेटे शुभम, भांजी इशिका व भतीजी विधि को जिस तरह पानी में तड़पाकर मारा गया है, वैसी ही सजा पूनम को भी मिलनी चाहिए।मानसिक रोगी नहीं, ब​हुत शातिर है ...