औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत सुंदरगंज के समीप सूर्य मंदिर न्यास समिति, रियासत पवई के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर के बगल में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई और भव्य तरीके से पूजा अर्चना हुई। इसके साथ ही रात्रि में वृंदावन के कलाकारों ने भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भगवान सूर्य की महाआरती की गई। दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1001 दीप जलाए गए। मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां लोगों की भीड़ कम थी लेकिन अब यह छठ पूजा के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थल हो गया है। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों को काफी सहूलियत होती है। घाट पर और भी सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने ...