औरंगाबाद, अगस्त 21 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना पुलिस ने मंगलवार की रात सुंदरगंज बाजार में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की सामग्री के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी झारखंड से कच्चा स्पिरिट लाकर अवैध शराब बनाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें आरोपी के घर से दो प्लास्टिक गैलन में लगभग 80 लीटर कच्चा स्पिरिट और खाली बोतलों के रेपर बरामद हुए। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसे दबोच लिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...