रामनगर, अक्टूबर 6 -- रामनगर। सुंदरखाल गांव के ग्रामीणों ने शराब के विरोध में प्रदर्शन किया है। सोमवार को सुंदरखाल के दर्जनों गांव के लोग गर्जिया पुलिस चौकी पहुंचे। उनका आरोप है कि गांव में कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। शाम होते ही बाहरी लोग गांव में पहुंच कर खुलेआम शराब परोस रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाएं पहले भी शराब की बिक्री का विरोध कर चुकी हैं। उन्होंने चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह को पत्र सौंप कर कच्ची शराब बंद कराने व बेच रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूरन चंद्र, इंद्ररूप, सोनी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...