दरभंगा, जून 2 -- दरभंगा। कलियुग में नाम संकीर्तन का बहुत ही महत्व है। सनातन धर्म में सुंदरकांड के पाठ एवं श्रवण से जीवन के सभी दुखों का नाश होता है। इसलिए नाम संकीर्तन का श्रवण करना चाहिए। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सकरी बाजार स्थित समाजसेवी तथा भाजपा नेता नरेंद्र झा के आवासीय परिसर में आयोजित नाम संकीर्तन तथा सुंदरकांड पाठ में भाग लेने के बाद कही। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीश झा, मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र मंडल, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, मनीष झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...