मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। सम्राट अशोक नगर स्थित श्री महाकालेश्वर बालाजी धाम मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, संकटमोचन यज्ञ और कन्या पूजन के साथ भंडारा किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी संजयनंद गिरी के सानिध्य में कार्यक्रम के आरंभ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद संकटमोचन यज्ञ किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। कन्या पूजन किया गया। ब्राह्मणों को भोज कराया गया और भंडारा किया गया। गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल सहित कमल अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, दीपक सक्सेना, मनोहर लाल, श्याम कृष्ण रस्तोगी, अनीता अग्रवाल, प्रिया गुप्ता, गीता, एकता,हीरावती, प्रीति गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...