शामली, नवम्बर 25 -- मंगलवार को हनुमान मंदिर आयोजित सुंदरकांड एवं श्री सीताराम विवाह उत्सव के अवसर पर प्रवचन करते हुए कथावाचक राज राजेश्वर महाराज ने कहा श्री राम का अर्थ भगवान विष्णु का अवतार और सद्गुण और धर्म का प्रतीक। श्री एक सम्मानसूचक शब्द है जिसका अर्थ शुभ या पवित्र है, जो अक्सर देवी लक्ष्मी के नामों में से एक है, और राम का अर्थ परम आनंद,आकर्षक, या सभी ब्रह्मांड में निहित हो सकता है। इस प्रकार, श्री राम का संयुक्त अर्थ पवित्र राम या महान भगवान राम है। महाराज ने कहा श्री राम एवं देवी सीता का अवतरण संपूर्ण विश्व को सुख एवं दुख में मर्यादा में रहकर परिवार को समायोजित करने एवं शत्रु पर विजय प्राप्त करने,अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना का मार्गदर्शन करता है।विवाह संस्कार है जो पति-पत्नी को साथ मिलकर धर्म का आचरण करने, एक-दूसरे का सम्मान क...