संभल, अगस्त 11 -- स्वामी भूमानन्द सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मोहल्ला मोती में संगीतमय श्री सुन्दरकांड के पाठ का किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. वाईपी जोशी ने विधि-विधान से सभी देवी देवताओं का पूजन कर किया। इसके बाद केजी शर्मा व राजेश शंखधार ने गणेश वन्दना, सरस्वती वन्दना, हनुमान-चालीसा व बजरंगबाण का वाचन किया। अजय सक्सेना व अनुज शर्मा ने सुन्दरकांड की चौपाईयों का विस्तार से वर्णन किया। सुन्दरकांड के बाद केजी शर्मा ने राम-नाम के हीरे-मोती मैं बिखराऊं गली-गली, अजय सक्सेना ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजन सुनकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में जेएन मिश्रा, आलोक दुबे, राजीव शर्मा, रमेश ग्रेवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, ब्रजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद...