कन्नौज, दिसम्बर 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख रोड बहबलपुर संपर्क मार्ग पर बाबा की बगिया में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीराम कथा वाचक आचार्य प्रशांतानंद चंदन ने सुंदरकांड की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सुंदर कांड मुख्य रूप से भगवान हनुमान जी के पराक्रम, भक्ति और वीरता का वर्णन करता है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड की महिमा अपार है। यह कलियुग में बजरंगबली को प्रसन्न करने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम माना जाता है। इसका नियमित पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जो बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करते हैं। पाठ से सभी संकटों, बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि सुंदरकांड पाठ से आत्मविश्वास बढ़ता है, मानसिक शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा...