मऊ, अप्रैल 28 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के इटौरा खुर्द में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमंत सेवा समिति के तत्वावधान में एक साल से चल रहे सुंदरकांड पाठ के पूर्ण होने पर सेवा समिति द्वारा हवन-पूजन और सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद हनुमंत सेवा समिति के सदस्यों ने पुन: सनातन के प्रचार के लिए दूसरे वर्ष के सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ भी किया गया। सनातन के प्रचार-प्रसार और हिन्दू समाज को सनातन के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हनुमंत सेवा समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड का पाठ प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। यह पाठ सदैव समाज के कल्याणार्थ चलता रहेगा। मौके पर परियोजना निदेशक रामबाबू, पूर्व मंत्री के पुत्र उमेश पाण्डेय, भाजपा नेता सतीश पाण्डेय, शैलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...