शामली, मार्च 12 -- थानाभवन नगर के कानूनगोयान मे आयोजित सुंदरकांड पाठ में कथा व्यास राजराजेश्वर महाराज ने भगवान हनुमान की अनन्य भक्ति का बखान करते होली त्योहार के विषय में जानकारी दी। इस दौरान फूलो की होली का भी आयोजन किया गया। नगर के मोहल्ला चौधरान पट्टी में सुंदरकांड पाठ एवं होली मिलन समारोह में प्रवचन करते हुए दिव्य योगी राज राजेश्वर महाराज ने कहा कि भाग्य के भरोसे रहकर किम कर्तव्यविमूढ़ नहीं होना चाहिए बल्कि हनुमान जी की भांति कर्म पथ पर आगे बढ़कर सभी बाधाओं का समन (विनाश) करते हुए अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त करे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, होली हमारा प्राचीन एवं भक्त ओर भगवान की दृश्यता का प्रमुख पर्व है। होलिका दहन की पूजा करने से नकरात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा, धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। ...