अयोध्या, जुलाई 5 -- रुदौली। रुदौली नगर के मोहल्ला कोठी स्थित श्रीदशरथ किशोर आनंद बिहारी मंदिर में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या में भक्ति रस की अविरल धारा बही। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम से शुरू हुए में रामदास मानस मंडली ने सुंदरकांड पाठ किया और भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी संदीप कुमार पांडेय, पुजारी विनय कुमार पांडेय के साथ पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन, मृदुल अग्रवाल, रवि नंदन अग्रवाल, आशीष शर्मा, सभासद आशीष वैश्य, राजेश बंसल, अनुराग अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, केके कौशल, रघुकुल अग्रवाल, सतीश वैश्य, राकेश बंसल, नारायण यज्ञसैनी, प्रणव अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, संचित अग्रवाल, नवप्रभात अग्रवाल, श्यामजी पाण्डेय, मुदित अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रामजी पाण्डेय...