कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। प्रेमपुर चौकी परिसर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और राम भक्ति में डूब गए। यह कार्यक्रम धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा पं.धर्मेंद्र पांडेय, राजेंद्र पांडेय व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सुंदरकांड पाठ। संगीत की मधुर धुनों के साथ रामायण के सुंदरकांड का पाठ इतना प्रभावशाली था कि सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होकर राम नाम की लय में झूमने लगे। भक्ति रस की इस बौछार ने उपस्थित सभी लोगों के मन को शांति और आनंद से भर दिया। इस अवसर पर छिबरामऊ कोतवाल विष्णु कांत तिवारी, प्रेमपुर चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य डॉ. रजनीश दुबे, समाजसेवी सत्येंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार समे...