बहराइच, जून 11 -- रुपईडीहा। संतोषी माता मंदिर पर सुबह 10 बजे से ही मुनीश चंद्र शर्मा, अविराज सैनी, बलराम मिश्र, बसंत चक्रवर्ती, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी रंगीला व विजय मित्तल सहित हनुमान भक्तों ने सुंदरकांड का संगीतमय वाचन किया। यहां विजय मित्तल जे सौजन्य से खीर मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया। रामलीला चौराहे पर सोनू साहू के सौजन्य से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। स्टेशन रोड पर हरीश अग्रवाल, सुजीत साहू व विजय कुमार गुप्त आदि भक्तों ने कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। सेंट्रल बैंक चौराहे पर नारायन जायसवाल, तुलसी साहू सन्नी जायसवाल के सौजन्य से पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद बांटा गया। बजाजा मार्केट में प्रेम बंसल, नारायण बंसल के सौजन्य से छोला व पकौड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। आजाद रोड स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पर मुनीश चंद शर्मा व उनके सहय...