बदायूं, अगस्त 7 -- उघैती, संवाददाता। परिवार में आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान घर लौट रही किशोरी के साथ युवक ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसका मेडिकल कराया है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात करीब 11 बजे की है। गांव निवासी एक व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी सुंदरकांड से उठकर अपने घर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में गांव निवासी रामगोपाल ने उसको पकड़ लिया। आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए उसको जबरन नजदीक के कमरे में ले गया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद डायल 112 एवं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच...