सीवान, नवम्बर 11 -- सिसवन। सुंदरकांड के पाठ व श्रवण से तन-मन को सुख शांति की प्राप्ति होती है। सभी प्रकार के संकट से मुक्ति मिलती है। ये बातें सोमवार को बख़री में आयोजित सुंदरकांड के कथा श्रवण के महत्व पर पंडित केदार दुबे ने कही। इस अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन हुआ। उन्होने कहा कि सुंदरकांड की सुंदरता यह है कि तन और मन की सुख शांति मिलती है। ऐसे यज्ञ में हवन करने से सभी प्रकार की समस्या का समाधान होता है। मौके पर माधवजी राय, ललन सिंह, पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह, नीलम सिंह, प्रकाश सिंह, सूर्यदेव शर्मा, राजबल्लभ ठाकुर आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...