मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट की ओर से चॉइस बैंक्वेट हाल में चल रही नौ-दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कथा के आठवें दिन कथा व्यास श्रद्धये व्योम त्रिपाठी के मुख से रामचरित मानस के किष्किंधाकांड व सुंदरकांड के विभिन्न प्रसंगों का वाचन किया गया। मुख्य यजमान सुनील शर्मा-शालिनी शर्मा,धीरज गुप्ता-छाया गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, शिखा शर्मा व डॉ. अक्षय कुमार, गीतांजलि दक्ष आदि उपस्थित रहें। ह्रदयेश सिंह, शरद माथुर, विवेक पांडेय, सुधांशु कौशिक, संजीव शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सक्सेना, सत्य प्रकाश वार्ष्णेय, गिरिजाशंकर पांडेय, शिवओम गुप्ता, नरेश अरोड़ा, नितिन पांडेय,जूही माथुर, गीता शर्मा, सुप्रीत सिंह, जूही शर्मा, अंजू पांडेय, सीमा गुप्ता, बीना सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...