मथुरा, जनवरी 14 -- वृंदावन,ब्राह्मण महासभा के द्वारा श्रीहनुमंत आराधन मंडल के तत्वावधान में बिहार घाट स्थित ठाकुर जुगल बिहारी मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों द्वारा भगवान हनुमान से समस्त विश्व की शांति हेतु प्रार्थना की गई। भागवत प्रवक्ता डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि चाहे हनुमान चालीसा हो या सुंदरकांड, इन दोनों का ही पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है, उसकी एकाग्रता में वृद्धि होती है और वह आत्मविश्वास से भर जाता है। अध्यक्ष महेश भारद्वाज एवं अशोक व्यास ने कहा कि जिस तरह अपनी शक्तियों को याद करके हनुमान जी ने बड़े-बड़े कार्यों का आसानी से पूरा कर दिया था, उसी तरह सुंदरकांड के पाठ करने से ...