बांका, अप्रैल 30 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत सैनचक पंचायत के चालनी डेनावारा गांव में आयोजित श्री श्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं श्री हनुमान कथा कार्यक्रम को लेकर अध्यात्म की गंगा बह रही है। यहां परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय श्री श्री 108 हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ एवं श्री हनुमान कथा 30 अप्रैल तक चलेगा। बुधवार को मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। बुधवार को सुबह आठ बजे से दीक्षा का कार्यक्रम होगा। स्वामी आगमानंद महाराज अपने नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा और गुरु मंत्र देंगे। मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा मिश्रा का भी प्रवचन होगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण सदानंद सिंह और रूबी सिंह के सुपुत्र रतन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के दूस...