मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। श्री बालाजी धाम बाबा नीब करौरी आश्रम में सुंदरकांड का पाठ किया गया। आरंभ बाबा को गंगाजल से स्नान और श्रृंगार से किया गया। बाबा की आरती के बाद सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा, विनय चालीसा एवं गुरु पाठ किया गया गया। श्रद्धालुओं ने कीर्तन कर बाबा की महिमा का गुणगान किया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। संस्थापक अनिल शर्मा सहित राकेश गुप्ता, विनीत गुप्ता, हरि ओम गुप्ता, जयदेव यादव, राजेंद्र अग्रवाल, विकास गुप्ता, परीष सक्सेना, विकास भटनागर, शुभम भारद्वाज, डा. संदीप राज, पूनम शर्मा, सीमा गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...