रांची, फरवरी 24 -- रातू, प्रतिनिधि। सुंडील ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष सोमवार को कर्रा थाना पहुंचे। ग्राम प्रधान किशोर कच्छप की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कर्रा थाना प्रभारी सहित कर्रा पुलिस को बधाई दी। ग्राम प्रधान किशोर कच्छप की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कर्रा पुलिस से मिलकर संदीप टोप्पो की पत्नी सह स्पोर्ट्स शिक्षिका खुशबू तिर्की और हत्या में शामिल छह अन्य लोगों को फांसी देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से संदीप की सुनियोजित तरीके से हत्या हुई है उसकी सजा फांसी से कम नहीं हो सकती। ग्रामीणों ने कहा कि सबसे पहले खुशबू ने उसे प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे धर्म बदलने पर मजबूर कर उसके साथ शादी की। शादी के एक साल भी नहीं हुए और उसने संदीप की संपत्ति हड़पने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी। मृतक सं...